भागलपुर:जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा में ईपीएस सेवा शुरू कर दी गई है. इसमें आधार इनएबल पेमेंट सिस्टम योजना के तहत किसी भी बैंक से खाताधारी आईपीपीबी से निकासी कर सकते हैं. खाताधारी को पैसे निकालने के लिए अपना मोबाइल और आधार नंबर देना होगा.
खुशखबरीः ऐसे निकाल सकते हैं किसी भी बैंक से बिना किसी कार्ड के पैसे - credit card
आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम में डेबिट, क्रेडिट और न ही एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके तहत खाताधारी अंगूठा लगाकर पैसे निकाल सकते हैं. पोर्टल पर खाताधारी के अंगूठा लगाते ही आधार से जुड़े सभी खाते दिखाई देने लगेंगे. इसमें एक बार में 10,000 रूपय तक निकाले जा सकते हैं.
क्या है योजना
पूर्वी बिहार के जोनल पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम में डेबिट, क्रेडिट और न ही एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके तहत खाताधारी अंगूठा लगाकर पैसे निकाल सकते हैं. पोर्टल पर खाताधारी के अंगूठा लगाते ही आधार से जुड़े सभी खाते दिखाई देने लगेंगे. इसमें एक बार में 10,000 रूपय तक निकाले जा सकते हैं. निकासी के दौरान ओटीपी मोबाइल पर आने के बाद तुरंत पैसे मिल जाएंगे.
सभी तरह के स्कीम का मिलेगा लाभ
पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि इसमें हैकिंग, चोरी या गलत तरीके से पैसे निकालने का डर नहीं है. इसके साथ ही इसमें सभी तरह के स्कीम का भी लाभ मिलेगा. उन्होंने भागलपुर पोस्ट ब्रांच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब तक 35 से 40 हजार लोग लाभ उठा चुके हैं.