भागलपुरः जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने रैगिंग के खिलाफ कॉलेज के गेट नंबर एक के पास एनएच 80 को जाम कर दिया. छात्रों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इस दौरान भागलपुर-कहलगांव मुख्य मार्ग पर सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही.
भागलपुरः रैगिंग के खिलाफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन, NH-80 किया जाम
इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के छात्र अपने सीनियर पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थें.
रैगिंग के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन
इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के छात्र अपने सीनियर पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहने के बाद फाइनल ईयर के छात्रों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
छात्रों ने लगया सीनियर पर प्रताड़ित करने का आरोप
फर्स्ट ईयर के छात्रों का आरोप था कि उनके सीनियर हॉस्टल और लॉज में घुसकर रैगिंग करते हैं और भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. मंगलवार को भी जब माध्यमिक वार्षिक परीक्षा चल रही थी. इस दौरान भी सेकेंड ईयर के छात्र परीक्षा हॉल में घुसकर बदतमीजी करते हुए गाली गलौज करने लगे. जिसके बाद फर्स्ट ईयर के छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. फर्स्ट ईयर के छात्र सेकेंड ईयर के छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
TAGGED:
NH-80 को किया जाम