बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: पंचायती राज कार्यालय परिसर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान - चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण किया गया है. कैंपस एरिया में छोटे-छोटे प्रैक्टिस करने वाले लॉयर अनधिकृत रूप से काम कर रहे हैं जिस कारण पंचायती राज के काम में बाधा उत्पन्न होती है. जल्द ही कार्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Oct 9, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:42 AM IST

भागलपुर:जिले में पंचायती राज कार्यालय से अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अतिक्रमण होने के कारण कार्यालय का सुंदरीकरण और विस्तार नहीं हो पा रहा है. अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायती राज कार्यालय की ओर से अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा.

कार्यालय परिसर में अनाधिकृत रूप से लगभग 2 दर्जन से अधिक वकील काम कर रहे हैं. जिसे हटाने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा पंचायती राज विभाग के अन्य जगहों पर अतिक्रमण की गई जमीन को भी खाली कराया जाएगा.

पंचायती राज कार्यालय परिसर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

अतिक्रमणकारियों को जारी होगा नोटिस
मामले की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय परिसर के अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विधिवत संघ के तहत जिलाधिकारी से आदेश लिया जाएगा. आदेश के उपरांत विधि व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारी और आरक्षी पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा. इससे पहले अतिक्रमणकारियों को एक नोटिस जारी किया जाएगा. यदि उस नोटिस के आलोक में अतिक्रमण हटा लिया जाता है तो ठीक है, नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

जानकारी देते जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार

चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
उन्होंने कहा कि पंचायती राज कार्यालय के अलावा पंचायती राज विभाग के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण किया गया है. कैंपस एरिया में छोटे-छोटे प्रैक्टिस करने वाले लॉयर अनाधिकृत रूप से काम कर रहे हैं. जिस कारण पंचायती राज के काम में बाधा उत्पन्न होती है. कार्यालय का सौंदर्यीकरण और विस्तार भी हो पा रहा है. इसलिए जल्द ही कार्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2019, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details