भागलपुरः रविवार को जिले से साहेबगंज के बीच ईएमयू का ट्रायल किया गया जो सफल रहा. संभावना है कि लॉक डाउन समाप्ति के बाद भागलपुर साहिबगंज के बीच पैसेंजर ट्रेन जो डीजल इंजन से दौड़ रही थी अब ईएमयू से दौड़ेगी. भागलपुर साहिबगंज के बीच ही नहीं बल्कि हावड़ा से दिल्ली तक बिजली पर ही ट्रेन इस रूट पर दौड़ने की संभावना प्रबल हो गई है.
पैसेंजर ट्रेन ईएमयू से दौड़ेगी पटरियों पर
रविवार को साहिबगंज से भागलपुर के बीच नवनिर्मित विद्युतीकरण लाइन पर ईएमयू का सफल ट्रायल हुआ. मालदा डिविजन के रेलवे के इंजीनियरिंग के एक दल ने साहिबगंज से भागलपुर तक सभी रेलवे स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया. इंजीनियरों ने भागलपुर समेत सभी स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई चौड़ाई का जायजा लिया. साथ ही इंजन के संपर्क में आने वाली बिजली की तार की ऊंचाई का भी निरीक्षण किया.