बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में खादी मास्क के उपयोग का निर्देश, खादी भंडार को अब तक नहीं मिला ऑर्डर - Khadi mask use during voting

बिहार में चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव के दिन लोगों को खादी मास्क मुहैया कराया जाए.

Iixx
Ixixxi

By

Published : Sep 29, 2020, 4:39 PM IST

भागलपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. तीन चरणों मे चुनाव कराया जाएगा. इस बार कोरोना काल में चुनाव हो रहा तो ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीं, चुनाव आयोग ने खादी मास्क देने की बात कही है.

खादी मास्क उपयोग करने का निर्देश

चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते बूथों की संख्या बढ़ाई है तो वहीं कोरोना से बचाव को लेकर सभी बूथों पर थर्मल स्क्रीनर लगाने की भी बात कही है. चुनाव कर्मी को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है. मास्क की आपूर्ति चुनाव आयोग करेगा. आयोग ने पत्र जारी कर कहा है कि ड्यूटी में लगे कर्मी को खादी के मास्क दिए जाएंगे. चुनाव आयोग की इस घोषणा से खादी से जुड़े लोगों में खुशी है. इसी बहाने खादी को एक नयी संभावना मिलने जा रही है.

नहीं मिला है आर्डर

आमतौर पर खादी की मांग नेताओं के पोशाक के लिए होता है और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ही खादी की मांग थोड़ी बढ़ती है, लेकिन अब चुनाव के मौके पर खादी की मांग बढ़ती दिखाई दे रही है, जिससे खादी से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. हालांकि, भागलपुर के नया बाजार स्थित खादी भंडार को अब तक आर्डर नहीं मिला है, लेकिन उसके लिए खादी भंडार तैयार है. खादी भंडार में मास्क के लिए कपड़े तैयार कर लिए गए हैं. आर्डर मिलते ही आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.

लोगों को मिलेगा रोजगार

भागलपुर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश ने कहा कि जिले में भी खादी का उत्पादन लगातार जारी है. चुनाव अभियान के दौरान सरकार के द्वारा मास्क का यदि आर्डर मिलता है तो इससे खादी से जुड़े लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि वर्तमान में खादी मास्क की बिक्री बढ़ी है और आर्डर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बुनकर और खादी से जुड़े लोगों का रोजगार छिन गया था. ऐसे समय में उन्हें एक रोजगार मिलेगा.

चुनाव में 8 करोड़ मास्क की खपत

चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, चुनाव में मतदान के लिए करीब 8 करोड़ मास्क की जरूरत होगी और इसके लिए खादी मास्क अनिवार्य किया है. बिहार निर्वाचन विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर मतदान के दिन वोटरों, चुनाव कर्मी और सुरक्षाकर्मी को कोरोना से बचाने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 7 करोड़ 28 लाख वोटर हैं. इसके अलावा एक लाख बूथों पर मतदान की व्यवस्था में लगाए गए, अफसर, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए मास्क की जरूरत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details