बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैंने गुलामी देखी है, देश को आगे बढ़ाने के लिए सही वोट डालना होगा'

क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत का खास ध्यान रखा जा रहा है. जरुरतमंद मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और सेवकों की खास व्यवस्था की गई है. फिलहाल, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता

By

Published : Oct 21, 2019, 2:32 PM IST

भागलपुर:नाथनगर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भारी संख्या में बुजुर्ग वोटर अपने परिजनों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. 70 से 90 साल के बुजुर्गों ने मतदान करके युवाओं को प्ररेति किया.

वीडियो में देखें बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह

वोट डालने के बाद 97 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता बनारसी प्रसाद सिंह ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने गुलामी देखी है इसलिए मतदान का अधिकार जब मिला है तो उसे प्रयोग करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सही सरकार चुनना भी आवश्यक है. गलत नेता चुनने से देश गड़बड़ा जाएगा.

महिलाओं ने विकास के लिए दिया वोट

बुजुर्ग महिलाओं ने भी किया मतदान
वहीं, मतदान के लिए बूथ पर पहुंची बुजुर्ग महिला मतदाताओं ने कहा कि वह विकास के लिए वोट देने आई हैं. आधी आबादी महिलाओं की है इसलिए सभी महिलाओं को भी आगे आना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि मतदान करके अच्छा लगता है, वह हमेशा वोट देती हैं.

लाठी के सहारे पहुंती बुजुर्ग महिला मतदाता

मतदाताओं के लिए व्यापक इंतजाम
गौरतलब है कि क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत का खास ध्यान रखा जा रहा है. जरुरतमंद मतदाताओं के लिए व्हील चेयर और सेवकों की खास व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात हैं. फिलहाल, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details