बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः RJD कार्यकर्ताओ ने चीन के राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

शहीद जवानों के आक्रोश में युवा राजद भागलपुर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि देश की जनता भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एकजुट हैं.

bhagalpu
bhagalpu

By

Published : Jun 23, 2020, 9:55 AM IST

भागलपुरः नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में युवा राजद ने वीर शहीदों के सम्मान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता युवा राजद अरुण यादव, युवा राजद नेता मुकेश कुमार यादव, रितेश कुमार, विभूति कुमार, ललन यादव, सहित दर्जनों युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहें.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन
इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि पिछले दिनों चीनी सैनिकों के कायराना हरकत के कारण भारतीय सेना के वीर जवान शहीद हुए हैं. जो कि देशवासी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार जल्द भारत के सैनिकों की शहादत का बदला ले.

चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन करते लोग

चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी
वहीं, अरुण कुमार यादव ने कहा कि देश की जनता भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए एकजुट हैं. केंद्र की मोदी सरकार को चीन से सभी प्रकार का कारोबारी सम्बंध समाप्त कर लेना चाहिए.

देखें पूरी रिपोर्ट

मोदी सरकार भारत के सैनिकों की शहादत का ले बदला
इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और वीर शहीदों के सम्मान में नारे भी लगाए. सभी ने वीर शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details