भागलपुरःप्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम शुक्रवार शाम को बिहार के भागलपुर पहुंची. जहां नाथनगर प्रखंड के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र (Madhusudanpur Police Station) के करेला गांव में फरार नक्सली अरविंद यादव (ED seizes land of Naxalite Arvind Yadav) द्वारा बेची गयी जमीन को जब्त कर लिया. साथ ही जमीन पर बने तीन तल्ला मकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दी. वहीं ईडी द्वारा पूछताछ में ग्रामीणों ने मकान मालिक का नाम नहीं बताया. जिसके बाद टीम जमीन और मकान मालिक की तलाश में गांव में घूमती रही.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता की सम्पत्ति को किया अटैच
किराए पर लगा है मकानः ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में सरगर्मी बढ़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त फरार नक्सली ने इस जमीन को वर्षों पूर्व अपने ही गांव के धरहरा निवासी कुसमी देवी के पति दसरथ यादव से बेचा था. जहां जमीन खरीददार कुसमी देवी द्वारा भव्य तीन मंजिला मकान बनाकर उसे किराए पर लोगों को दिया हुआ है. करेला स्थित जमीन पर ईडी के अधिकारी शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे के करीब पहुंचे. टीम ने आसपास के ग्रामीणों से जमीन संबंधित जानकारी लेनी चाही लेकिन डर के मारे किसी ग्रामीणों ने जमीन मालिक का नाम टीम को नहीं बताया.