बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली अरविंद यादव ने जिस जमीन को बेचा, उस पर ED ने की बड़ी कार्रवाई - etv bharat news

भागलपुर में नक्सली अरविन्द यादव (Naxali Arvind Yadav) द्वारा बिक्री की गई एक जमीन पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ये जमीन अरविन्द यादव ने मुंगेर जिले के धरहरा ग्राम निवासी कुश्मी देवी के पति को सालों पहले बेची थी. जमीन को जब्त करके ई़डी की टीम जमीन और मकान मालिक की तलाश में दिन भर गांव में घूमती रही.

ईडी की बड़ी कार्रवाई
ईडी की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 28, 2022, 1:43 PM IST

Updated : May 28, 2022, 2:15 PM IST

भागलपुरःप्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम शुक्रवार शाम को बिहार के भागलपुर पहुंची. जहां नाथनगर प्रखंड के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र (Madhusudanpur Police Station) के करेला गांव में फरार नक्सली अरविंद यादव (ED seizes land of Naxalite Arvind Yadav) द्वारा बेची गयी जमीन को जब्त कर लिया. साथ ही जमीन पर बने तीन तल्ला मकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दी. वहीं ईडी द्वारा पूछताछ में ग्रामीणों ने मकान मालिक का नाम नहीं बताया. जिसके बाद टीम जमीन और मकान मालिक की तलाश में गांव में घूमती रही.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता की सम्पत्ति को किया अटैच

किराए पर लगा है मकानः ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में सरगर्मी बढ़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त फरार नक्सली ने इस जमीन को वर्षों पूर्व अपने ही गांव के धरहरा निवासी कुसमी देवी के पति दसरथ यादव से बेचा था. जहां जमीन खरीददार कुसमी देवी द्वारा भव्य तीन मंजिला मकान बनाकर उसे किराए पर लोगों को दिया हुआ है. करेला स्थित जमीन पर ईडी के अधिकारी शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे के करीब पहुंचे. टीम ने आसपास के ग्रामीणों से जमीन संबंधित जानकारी लेनी चाही लेकिन डर के मारे किसी ग्रामीणों ने जमीन मालिक का नाम टीम को नहीं बताया.

ये भी पढ़ेंःमाओवादी शीर्ष नेताओं ने संदीप को खत्म करने का जारी किया था फरमान, ईडी के खुलासे के बाद बढ़ा था मतभेद

टीम को देख किरायेदारों में समाया डरः हालांकि दबी जुबान में ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी थी कि यह मकान मुंगेर जिले के किसी कुसमी देवी का है, जो बाहर रहती हैं. घर किराया पर दे रखा है लेकिन सादे लिबास में बाहरी पुलिस और अधिकारियों को देखकर किसी ने उन्हें कुछ नहीं बताया. दूसरे तल्ले पे रह रहे किरायेदार भी आश्चर्यचकित हो गए, जब सादे लिबास में टीम उनके घर पहुंची. ईडी टीम द्वारा उक्त मकान पर नोटिस लगा दिया गया और वहां से चली गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 28, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details