बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EC की टीम ने भागलपुर में कई जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - पीडब्ल्यूडी वोटर

निर्वाचन आयोग की टीम ने अपने बिहार दौरे के दौरान सभी जिलों में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही टीम ने अधिकारियों को मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश भी दिए.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Sep 16, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 5:37 PM IST

भागलपुरःभारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आई थी. इस दौरान उन्होंने कई जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी कड़ी में आयोग की टीम मंगलवार को भागलपुर पहुंची. यहां उन्होंने कटहल वाड़ी स्थित एक निजी होटल में कई जिलों के जिलाधिकारी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक की.

कई जिले के अधिकारी हुए शामिल
चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार बिहार मुख्य चुनाव आयुक्त एच आर श्रीनिवास शामिल थे. बैठक में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के जिला अधिकारी सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

देखें रिपोर्ट

विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा
भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि बैठक में आयोग की टीम ने वीवीपैट, ईवीएम का एफसीएल, ईवीएम की सुरक्षा, मतदान केंद्रों और सभी बूथों पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं का आंकलन किया. सहायक मतदान केंद्र, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

मतदाताओं की सहभागिता
आयोग ने सभी जिलों के पीडब्ल्यूडी वोटर संख्या की जानकारी ली. साथ ही चुनाव में दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की सहभागिता सौ फीसदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए बनाई गई प्लानिंग के बारे में जानकारी ली गई. इसके लिए जारी गाइडलाइंस के अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

भारत निर्वाचन आयोग की टीम

विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के दिए निर्देश
कोविड-19 को लेकर जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी व विधानसभा वार नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति, हेल्प डेस्क, एंट्री व एक्जिट पवॉइंट, मतदान केंद्रों पर एएफएफ की सुविधा आदि को लेकर टीम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 को लेकर की जा रही व्यवस्था को आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के लिए कहा गया.

तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल
निर्वाचन आयोग की बिहार दौरे से वापस लौट चुकी है. ऐसे में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने गाइडलाइंस जारी कर दिया है. इसके बाद सभी राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details