भागलपुर:बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में कटाव शुरू (Erosion in Ganga River At Bhagalpur) हो गया है. रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में एक सप्ताह में अब तक पांच घर गंगा नदी में समा चुका (Five House Drowned In Ganga River) हैं. पिछले दो वर्षों से हो रहे लगातार तेज कटाव होने से अब तक 150 से अधिक लोगों का घर गंगा के कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. इसके अलावे दियारा वासियों के हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा चुकी है.
यह भी पढें- बगहा में टूटी कच्ची सड़क में फंसी प्रसूता, दूसरे वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल
गंगा नदी में कटाव से डूबे 5 घर:गंगा नदी के कटाव से पीड़ित महेंद्र राम ने बताया कि पिछ्ले साल 2020 और 2021 में जिन लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ा था. इनलोगों में अधिकतर महादलित परिवार के लोग थे. हालांकि बहुत सारे लोग विस्थापित होकर पूर्णिया के रुपौली, कटिहार के फलका, पोठिया, भागलपुर के ओरिया, नवगछिया आदि जगहों पर चले गए हैं. जो लोग यहां बचे उनलोगों के पास जमीन और अन्य विकल्प नहीं रहने के कारण आसपास के विद्यालयों के मैदान में शरण लिए हुए हैं. जहां प्लास्टिक और बोरे की सहायता से बांस से टांग कर अपना जीवन गुजार रहे हैं.