बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में शराबी पुलिस वाले का हंगामा, नशे में दर्जनों घरों का खटखटाया दरवाजा - भागलपुर में शराबी पुलिस वाले का वीडियो वायरल

एसएसपी ने कहा कि वीडियो देखकर पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति कौन है और कहां कार्यरत है. जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी.

bhagalpur
शराबी पुलिसकर्मी

By

Published : Feb 15, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 1:41 PM IST

भागलपुरः बिहार में शराबबंदी कानून कई सालों से लागू है. लेकिन यह कानून बिहार में मजाक बनकर रह गया है. नाथनगर मोमिन टोला में शराब के नशे में धुत खुद कानून के रखवाले ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पियक्कड़ पुलिस वाला फरार हो गया.

पुलिसवाले ने जमकर किया हंगामा
पुलिसवाले की इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें वह खुद बता रहा है कि वह सरकारी कुक है. उनका नाम राजीव झा है. पुलिस वाला शराब के नशे में इतना धूत था कि उसने जमकर हंगामा किया. हालांकि सिपाही अपने वर्दी में नहीं था. लोगों ने बताया कि शराबी पुलिस को संभालने की लाख कोशिश की गई ,लेकिन वह इतने नशे में था कि लगातार लोगों से गाली गलौज करता रहा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एससी-एसटी थाने में है कार्यरत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नशे में उसने दर्जनों घरों का दरवाजा खटखटाया और खोलने को कहता रहा. जब स्थिति बेकाबू हो गई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय वार्ड पार्षद के घर ले गए. वहां से पुलिस को जानकारी दी गई. पूछताछ में पियक्कड़ पुलिस वाले ने बताया कि वह एससी-एसटी थाने में कार्यरत है . वीडियो में शराबी व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसे सीटीएस के साथियों ने शराब पिलाया और छोड़कर चले गए.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: कारोबारी पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 लोग जख्मी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल होने की सूचना एसएसपी आशीष भारती तक भी पहुंच गई. इस मामले में एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. वीडियो दो-तीन दिन पहले का है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन उससे पहले वह व्यक्ति वहां से फरार हो गया था.

एसएसपी ने कहा होगी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि वीडियो देखकर पता लगाया जा रहा है कि व्यक्ति कौन है और कहां कार्यरत है. जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अभी हाल ही में यहां शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सीटीएस के सिपाही जेल गए हैं.

Last Updated : Feb 15, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details