भागलपुरः बिहार में शराबबंदी कानून कई सालों से लागू है. लेकिन यह कानून बिहार में मजाक बनकर रह गया है. नाथनगर मोमिन टोला में शराब के नशे में धुत खुद कानून के रखवाले ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पियक्कड़ पुलिस वाला फरार हो गया.
पुलिसवाले ने जमकर किया हंगामा
पुलिसवाले की इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें वह खुद बता रहा है कि वह सरकारी कुक है. उनका नाम राजीव झा है. पुलिस वाला शराब के नशे में इतना धूत था कि उसने जमकर हंगामा किया. हालांकि सिपाही अपने वर्दी में नहीं था. लोगों ने बताया कि शराबी पुलिस को संभालने की लाख कोशिश की गई ,लेकिन वह इतने नशे में था कि लगातार लोगों से गाली गलौज करता रहा.
एससी-एसटी थाने में है कार्यरत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नशे में उसने दर्जनों घरों का दरवाजा खटखटाया और खोलने को कहता रहा. जब स्थिति बेकाबू हो गई तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय वार्ड पार्षद के घर ले गए. वहां से पुलिस को जानकारी दी गई. पूछताछ में पियक्कड़ पुलिस वाले ने बताया कि वह एससी-एसटी थाने में कार्यरत है . वीडियो में शराबी व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसे सीटीएस के साथियों ने शराब पिलाया और छोड़कर चले गए.