भागलपुर: जिले के स्टेशन चौक के पास एक पियक्कड़ ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं शराबी अपना आपा इस कदर खो बैठा कि उसने पुलिस जवानों की रायफल छीन ली. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. शराबी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
'मोदी है, मोदी ही रहेगा' बोल उत्पात मचाता रहा शराबी, छीन ली पुलिस की रायफल - crime in bihar
शराबी का मेडिकल कराने, जब पुलिसकर्मी हॉस्पिटल पहुंचे तो उसने वहां पीएम मोदी का व्याख्यान करना शुरू कर दिया. वो पुलिसकर्मियों से खुद को छुड़ाने का प्रयास करता रहा.
गुरुवार को स्टेशन चौक के पास शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाते हुए आते जाते लोगों को जमकर गालियां दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को हिरासत में लेना चाहा, तो शराबी ने पुलिस वालों की रायफल छीन ली. इसके बाद उसे उल्टा पुलिस वालों पर तानने लगा. यह देख पुलिसकर्मियों ने उसके हाथों पर हथकड़ी डाल दी.
'मोदी है, मोदी रहेगा'
शराबी का मेडिकल कराने, जब पुलिसकर्मी हॉस्पिटल पहुंचे तो उसने वहां पीएम मोदी का व्यख्यान करना शुरू कर दिया. वो पुलिसकर्मियों से खुद को छुड़ाने का प्रयास करता रहा. इस दौरान वो सभी से कहता रहा, 'मोदी है, मोदी ही रहेगा'. जानकारी मुताबिक, शराबी का नाम विकास कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो खगड़िया का रहने वाला है. फिलहाल, उसे पुलिस हिरासत में हाजत में रखा गया है.