भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में ड्रग्स माफियाओं (Drugs mafia in Bhagalpur district) का बोलबाला है. माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस महकमे के द्वारा भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. एसएसपी बाबूराम (Bhagalpur Ssp Baburam) ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) डॉ. गौरव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लोदीपुर और पुलिसकर्मी को छापेमारी करने भेजा. भागलपुर पुलिस की टीम ने अवैध रूप से गांजा, नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले के विरुद्ध छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में अवैध रूप से गांजा, नशीले पदार्थ एवं बेचे गये नशीले पदार्थों से मिले नगद रुपये बरामद किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में कैसा खेल! ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, बोला- हर सप्ताह पहुंचाता था थाने को 'चढ़ावा'
छापेमारी में क्या हुआ बरामद : गिरफ्तार हुए आरोपियों में बवरगंज थाना क्षेत्र निवासी राजेश दास, चौधरी डीह के मनीष कुमार, कमल नगर के मनीष कुमार,कोहडा थाना के लालू मंडल व हीरालाल मंडल को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. आरोपियों के पास 70 ग्राम गांजा, 3 ग्राम के 5 पुड़िया स्मैक बरामद हुए. नशीले पदार्थों को बेचने पर मिले ₹23050 भी बरामद हुए. दो मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया.