सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम भागलपुर:इस वर्ष 4 जुलाई से श्रावण माह की शुरूआत (Shravani Mela in Bhagalpur) हो रही है. श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ के लिए खास माना जाता है. वैसे तो भगवान शिव की पूजा सालों भर होती है. लेकिन श्रावण महीने में भोलेनाथ की पूजा का खास महत्व है. जब हम भगवान भोलेनाथ की बात करते हैं तो उनके 12 ज्योतिर्लिंग की भी चर्चा होती है. उन्हीं 12 ज्योतिर्लिंग में एक बाबा वैद्यनाथ भी हैं. जो देवघर में स्थित हैं. यहां पर श्रावण माह में कांवरियां भागलपुर जिले के सुलतानगंज से गंगा का जल लेकर जाते हैं और भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. श्रावण के महीने में यहां भक्तों की काफी भीड़ लगती है.
ये भी पढ़ें- Shravani Mela 2023: कांवरियों को इस साल पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, स्टेशन का निरीक्षण के बाद बोले DRM
डीआरएम ने किया निरीक्षण: भागलपुर जिला के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे ने श्रावणी मेला को लेकर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया और सुल्तानगंज स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के ठहराव की भी बात कही. ताकि कांवरियों को परेशानी न हो. जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में मालदा डीवीजन के डीआरएम विकास कुमार चौबे स्पेशल सैलुन से पहुंचे. इस दौरान बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान, स्टेशन अधिक्षक दिपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज पियूष कुमार, एसएम राजेश बिहारी भारती के द्वारा लंका स्टेशन परिसर पर विकास चौबे का भव्य स्वागत किया गया.
सांसद प्रतिनिधी ने की कई मांग: बांका सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने रेलवे स्टेशन रोड जर्जर होने पर दुरुस्त करने की मांग की. वहीं, रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर ट्रेन का समय सारणी की सुचना पुरे शहर में होडिंग बोर्ड लगाकर देने की मांग की. रेल यात्रियों एवं कांवरियों को ठहरने के लिए जगह बढ़ाने की मांग की गई. इन सभी बिंदुओं पर डीआरएम विकास कुमार चौबे ने जल्द कार्य होने की बात कही.
श्रावणी मेला स्पेशन ट्रेन का होगा संचालन: डीआरएम विकास कुमार चौबे ने मिडिया को बताया कि कांवरियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी ट्रेन का ठहराव एवं श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को प्रतिनिधि करते हुए सालों भर चलाने का निर्माण लेने की बात कही. साथ ही कांवरियों की सुरक्षा के लिए हर समय स्टेशन में रेल पुलिस बल तैनाती रहने की बात कही. इस दौरान रेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे.