बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: DRM ने किया विंडो निरीक्षण, जमालपुर सुरंग का काम जल्द ही पूरा होगा

मालदा रेल मंडल के प्रबंधक यतेंद्र कुमार भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मालदा से जमालपुर के बीच चल रहे रेलवे के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान डीआरएम ने विंडो निरीक्षण भी किया.

DRM inspected development work of the railway between Malda-Jamalpur
DRM inspected development work of the railway between Malda-Jamalpur

By

Published : Jan 20, 2021, 8:25 PM IST

भागलपुर:मालदा-जमालपुर के बीच चल रहे रेलवे के विकास कार्यों का निरीक्षण करने मालदा रेल मंडल के प्रबंधक यतेंद्र कुमार भागलपुर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान रेल मंडल के प्रबंधक ने जंक्शन पर चल रहे सभी कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन पर लगने वाले लिफ्ट और एक्सलेटर के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली.

इसके अवाला प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने रेलवे की ओर से कोविड-19 से बचाव लेकर किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया. वहीं, मालदा से जमालपुर जाने के क्रम में डीआरएम ने विंडो निरीक्षण भी किया. हालांकि इस निरीक्षण के दौरान उन्हों कहीं पर कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई.

ये भी पढ़ें:- पटना: गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर DRM ने स्टेशन का किया निरीक्षण

"मासिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जांच करने के लिए पहुंचे हैं. मालदा से भागलपुर आने के क्रम में विंडो निरीक्षण किया गया. वहीं, कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है. लोग सतर्कता बरत रहे हैं. कोहरा के कारण कई सारी ट्रेनें कैंसिल हुई है, लेकिन कई ट्रेनें चल रही है. उसको किस तरह से मेंटेनेंस किया जा रहा है. इन सारी चीजों का निरीक्षण किया गया है. जमालपुर में करोड़ों की लागत से सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बहुत जल्द ही पूरा हो जाने के बाद ट्रायल लिया जाएगा."- यतेंद्र कुमार, डीआरएम

पेश है रिपोर्ट

निर्माणाधीन रेलवे सुरंग मार्च तक बनकर होगा तैयार
बता दें कि डीआरएम जमालपुर में 35 करोड़ की लागत से बनने वाले 309 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा निर्माणाधीन रेलवे सुरंग का भी अवलोकन करेंगे. यह सुरंग मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि जमालपुर में पहले सुरंग का निर्माण कार्य 1855 में शुरू हुआ था और 1861 में इसे पूरा कर लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details