बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: राजद जिला अध्यक्ष के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या - राजद जिलाअध्यक्ष चंद्रशेखर यादव

राजद जिलाअध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के ड्राइवर सन्नी कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का दावा है कि अहम सुराग हाथ लगे हैं.

पटना
भागलपुर में गोलीकांड

By

Published : Dec 17, 2020, 10:51 AM IST

भागलपुर: राजद जिलाअध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के ड्राइवर सन्नी कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने सन्नी कुमार की हत्या मंगलवार देर रात सबौर थाना क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के बहियारा में एक सुनसान जगह पर की. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मृतक के परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

फोने आने के बाद घर से बाहर गया था सन्नी
मृतक सन्नी कुमार सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर के रहने वाले अनूप लाल मंडल का 26 वर्षीय पुत्र था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सन्नी के मोबाइल पर मंगलवार देर शाम किसी का फोन आया जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर निकल गया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. वहीं, परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी बुधवार सुबह मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे. सन्नी बीते 8 महीने से राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहा था.

राजद जिला अध्यक्ष के ड्राइवर की हत्या

हत्या की आशंका
परिजन ओम प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल भागलपुर राजद जिलाध्यक्ष के घर पर गया था. परिजनों ने बताया कि सन्नी गांव में सड़क,नाली बनाने का ठेकेदारी का काम भी करता था. वहीं, उसका दासपुर पंचायत के मुखिया से विवाद भी चल रहा था. परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसकी हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. वह प्रशासन से जल्द से जल्द सन्नी के हत्यारों को पकड़ने की मांग करते हैं.

घटना स्थल से पुलिस को मिले सबूत
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ले रही है. वहीं, पुलिस को उक्त घटना से स्थल से कुछ सबूत भी बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details