भागलपुर: राजद जिलाअध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के ड्राइवर सन्नी कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने सन्नी कुमार की हत्या मंगलवार देर रात सबौर थाना क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के बहियारा में एक सुनसान जगह पर की. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मृतक के परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
फोने आने के बाद घर से बाहर गया था सन्नी
मृतक सन्नी कुमार सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर के रहने वाले अनूप लाल मंडल का 26 वर्षीय पुत्र था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सन्नी के मोबाइल पर मंगलवार देर शाम किसी का फोन आया जिसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर निकल गया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. वहीं, परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी बुधवार सुबह मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर परिजन पहुंचे. सन्नी बीते 8 महीने से राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहा था.