भागलपुर:जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज को लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
भागलपुर: सड़क हादसे में वाहन चालक की मौत, 3 अन्य घायल - सड़क हादसा
जीरोमाइल थाना क्षेत्र के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के पास सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के पास की है. बताया जा रहा है कि पटना से गाजर और मिर्च लेकर आ रही पिकअप वैन वैन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इस कारण पिकअप वैन के ड्राइवर मनोज कुमार की मौत मौके पर हो गई, जबकि ट्रेक्टर ड्राइवर अजय साह गंभीर रूप से घायल है.
जांच में जुटी पुलिस
पिकअप वैन पटना से मुंगेर के रास्ते भागलपुर होते हुए कहलगांव की ओर की ओर जा रहा था, जबकि ट्रैक्टर नमक लेकर जीरोमाइल से भागलपुर शहर की ओर आ रहा था. घटना के बाद तिलकामांझी थाना पुलिस और जीरोमाइल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, जबकि तीनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.ल सभी घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.