भागलपुरः बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर अचानक एग्रेसिव हो गए और हॉस्पिटल के बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. ये देखकर वहां मौजूद मरीज और परिजन भी घबरा गए. लोगों ने डॉक्टर को काबू में करने की कोशिश की लेकिन मानसिक रूप से बीमार ये डॉक्टर इधर-उधर भागने लगे, हालांकि थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल के कुछ कर्मियों ने उन्हें पकड़ कर अंदर किया. इस दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी और अस्पताल प्रबंधन एवं कंपाउंडर के बीच धक्कामुक्की भी हुई. पत्रकारों को वीडियो बनाने से मना किया गया.
ये भी पढ़ेंःBhagalpur Police Video Viral: ट्रैफिक पुलिस और बाइकसवार युवक ने बीच झड़प, देखें वीडियो
अचानक एग्रेसिव हो गए डॉक्टरः बताया जाता है कि हॉस्पिटल में ये डॉक्टर कोलकाता से आए थे और काफी दिनों से मरीजों का इलाज कर रहे थे. कल मंगलवार को भी वो मरीजों का इलाज कर रहे थे तभी अचानक डॉक्टर की स्थिति बिगड़ गई और अस्पताल के सामने सड़क पर निकल कर वो हंगामा करने लगे. ये सब कुछ करीब 1 घंटे तक चलता रहा. इसके बाद प्रभारी डॉक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां कोलकाता से आए डॉक्टर की मानसिक स्थिति खराब हो गई है या ये स्ट्रोक भी हो सकता है, इस वजह से वो एग्रेसिव हो गए हैं और हल्ला हंगामा करने लगे.
अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवालःअस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि मेडिका हीलिंग टच हॉस्पिटल के इस चिकित्सक ने आज कई रोगियों का उपचार भी किया था. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि जब डॉक्टर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं तो उन्हें मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कैसे रखा?. जब डॉक्टर खुद इस तरह से अचानक बीमार हो जाएगें तो उन्हें देखकर रोगियों का क्या होगा? वहीं प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि तुरंत ही उनका इलाज किया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता रवाना किया जाएगा.
डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल "सब कुछ तो ठीक था, अचानक से स्ट्रोक जैसा सिंटम उनको हुआ और वो एग्रेसिव हो गए. ऐसा जेनरली स्ट्रोक पेशेंट में हो जाता है. हो सकता है ये स्ट्रोक हो. सूचना मिलने से पहले वह सड़क पर जा चुके थे. तब हम लोग जाकर उन्हें वापस अपने क्लीनिक लाए और उन्हें उचित उपचार के लिए इलाज शुरू किया. फिलहाल उन्हें कोलकाता रेफर करने की तैयारी हो रही है"- डॉक्टर रॉबिन्सन, इंचार्ज, हीलिंग टच मेडिका हॉस्पिटल