भागलपुरः जिले में लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नहीं रही हैं. ताजा मामला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जहाज घाट के पास का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बाइक से जा रहे डॉक्टर को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या के बाद जमकर हंगामा किया.
भागलपुरः बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या
मृतक की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी विनीत कुमार के रूप में की गई है. जो इस्माइलपुर हटिया में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में अपना प्राइवेट क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करता था.
घात लगाकर बैठे अपराधियों ने किया हमला
मृतक की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी विनीत कुमार के रूप में की गई है. जो इस्माइलपुर हटिया में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में अपना प्राइवेट क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विनीत अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि विनीत कुछ ही दिन पहले ही गांव के एक छात्र मनीष कुमार हत्याकांड मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था. वह मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को शांत करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही जांच में जुट गई है.