भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिला के तिलकामांझी क्षेत्र में स्थित होली फैमिली हेल्थ सेंटर (Holy Family Health Center in Bhagalpur) में डॉक्टर ने 6 महीने के बच्चे को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी है. वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल परिसर में शिविर लगाया गया था, जहां इसाकचक बिसहरी स्थान के पास के रहने वाले विशाल सिन्हा के 6 महीने के बेटे समृद्ध को डॉक्टर ने इनफ्लुएंजा और टाइफाइड की एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी. एक्सपायरी वैक्सीन लगाने को लेकर बच्चे के परिजन ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा.
डॉक्टर ने लगाई एक्सपायरी वैक्सीन:बच्चे कोवैक्सीन लगाने के बाद परिजनों ने देखा कि वो दवा पहले ही एक्सपायर हो चुकी है. जिसके बाद परिजनों शोर मचाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे बात आसपास के इलाके में फैल गई शोर-शराबा होने पर किसी ने इसकी सूचना थाने को दे दी. तिलकामांझी और बरारी थाना के थानाध्यक्ष भी होली फैमिली हेल्थ सेंटर पहुंच गए. परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि 6 महीने के बच्चे को यहां डॉक्टर ने इनफ्लुएंजा और टाइफाइड की एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी है. इससे बच्चे के साथ कभी भी कुछ हो सकता है.