भागलपुरः जिले में मिले कोरोना मरीज के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. सभी मरीजों के घरों को केंद्र मानकर तीन किमी के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. इलाके को पूरी तरस सील कर आवाजारी पर रोक लगा दी गई है.
भागलपुरः DM ने कंटेनमेंट जोन का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश - coronavirus update in bhagalpur
डीएम प्रणव कुमार ने कंटेनमेंट जोन घोषित मिरजान और बरारी के इलाके का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम लिया जायजा
शहर के मिरजान और बरारी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीएम प्रणव कुमार ने इन इलाकों का जायजा लिया. जिला प्रशासन की ओर किए गए उपायों को जानने के साथ-साथ सील्ड इलाकों में लोगों को घरों में किसी चीज की परेशानी ना हो, यह भी सुनिश्चित किया.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम शहर में निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग के सभी सीलिंग प्वाइंट पर पहुंचे. वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम के साथ सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, नगर उपयुक्त सत्येन्द्र वर्मा और ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.