बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब शॉपिंग मॉल में मिलेगा राशन, DM ने जारी किया आदेश - dm ordered shopping malls to sell grocery

किराना व्यवसायियों की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला पदाधिकारी ने अब शॉपिंग मॉल को किराना सामान बेचने का आदेश दिया है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.

शॉपिंग मॉल को किराना सामान बेचने का आदेश
शॉपिंग मॉल को किराना सामान बेचने का आदेश

By

Published : Apr 2, 2020, 8:53 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जरूरी दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में जरूरी सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है. इस कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसे रोकने के लिए शॉपिंग मॉल्स को राशन बेचने का आदेश जारी किया है. इसके लिए उन्होंने मॉल प्रबंधकों के साथ बैठक भी की. डीएम की मानें तो इससे किराना व्यापारियों की ओर से हो रही कालाबाजारी पर रोक लगेगी.

शॉपिंग मॉल में मिलेगा राशन

सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ख्याल
जानकारी के मुताबित भागलपुर के कई शॉपिंग मॉल्स ने राशन की सामग्री बेचना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर होम डिलीवरी भी की जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा गया है. शॉपिंग मॉल के प्रबंधक मुकुंद कुमार ने बताया कि लोगों को खाने-पीने के सामानों की कमी नहीं हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है. वे लोकल वेंडर से सामान उठाकर यहां पर सप्लाई कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details