भागलपुर: डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार को दोपहर इस्माइलपुर बिंद टोली पर हो रहे गंगा में कटाव विरोधी कार्य का जायजा लिया. डीएम ने नवगछिया के अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार से बाढ़ पूर्व तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
भागलपुर: नवगछिया में बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DM - भागलपुर में बाढ़
नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने अभियंता से वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए कार्य की जानकारी ली. मुकेश कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के बीच के लिए बालमित्र बांध की मरम्मत की मांग की.
डीएम ने कहा कि बाढ़ का पानी प्रवेश होने के बाद अगर लोगों को दिक्कत होगी, तो उसे सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कैंप बनाया जाएगा. डीएम ने निरीक्षण के दौरान जियो बैग की स्थिति जाना. इस मौके पर नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने अभियंता से वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए गए कार्य की जानकारी ली. मुकेश कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के बीच के लिए बालमित्र बांध की मरम्मत की मांग की.
डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम प्रणव कुमार ने आश्रय स्थल और विस्थापितों के पुनर्वास के बारे में बातचीत की. डीएम ने इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक बांध निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने, मदरानी के निकट खुले तटबंध को ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही हरियो, कहारपुर आदि स्थानों पर क्षतिग्रस्त बांधों को तत्काल दुरुस्त करने और कटाव स्थल पर पायलट चैनल के निर्माण करने का भी निर्देश दिया.