भागलपुर: डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में आंतरिक संसाधन, अतिक्रमण के केस, दाखिल खारिज व राजस्व न्यायालय में दायर केस आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण, अधिकार अधिनियम सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गई.
भागलपुर: DM की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक, दिए गए दिशा-निर्देश
भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
डीएम की अध्यक्षता में बैठक
आंतरिक संसाधन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग को फसल बीमा के लाभान्वित किसानों की सूची उपलब्ध कराने और फसल बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही माप तौल विभाग के कामों की समीक्षा की. उन्हें निर्देश दिया कि फुटकर दुकानदारों के बटखरे की जांच करें.
समय से कामों को पूरा करने का आदेश
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि आंतरिक संसाधन की बैठक में सरकार के जो दिशा निर्देश हैं. उसका शत प्रतिशत अनुपालन हो उसको लेकर निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ लोकहित के लिए जितने कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उसकी समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि खासकर दाखिल खारिज, लगान वसूली को लेकर निर्देश दिये गये हैं. लोकहित के कामों को समय पर और तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया है.