बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - DM Pranav Kumar held meeting

26 जनवरी को निकाली जाने वाली झांकी में जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी और बाल विवाह निषेध समेत कई विषयों पर संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया.

bhagalpur
बैठक के दौरान डीएम व अन्य

By

Published : Jan 11, 2020, 11:30 AM IST

भागलपुरः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रभात फेरी से लेकर अन्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की.

बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी

निकाली जाएगी प्रभात फेरी
जिला समाहरणालय के समीक्षा भवन में डीएम ने 26 जनवरी की तैयारी को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की बात कही. बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले स्कूली बच्चे, गणमान्य लोग, अधिकारियों और कर्मियों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी. उसके बाद मुख्य समारोह शुरू होने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाएगा.

बैठक के दौरान डीएम व अन्य

झंडोत्तोलन और झांकी पर हुई चर्चा
बैठक में डीएम ने यह भी बताया कि 26 जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में परेड की सलामी ली जाएगी और झंडोत्तोलन किया जाएगा. स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने के अलावा विभिन्न विभागों की झांकियां दिखाई जाएंगी. बैठक के दौरान मुख्य रुप से झंडोत्तोलन कार्यक्रम, झांकी और स्लोगन को लेकर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर : योजनाओं की सच्चाई जानने को लेकर समाज कल्याण मंत्री ने की समीक्षा बैठक

बैठक में सभी अधिकारी रहे मौजूद
26 जनवरी को निकाली जाने वाली झांकी में जल जीवन हरियाली, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शराबबंदी और बाल विवाह निषेध समेत कई विषयों पर संबंधित विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम राजेश कुमार झा राजा, डीडीसी सुनील कुमार, सदर एसडीओ आशीष नारायण, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details