भागलपुर: जिले के सभी प्रखंड में सरकार के महत्वपूर्ण विकास कार्य चल रहे हैं. कार्य समय से पूरा नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से सरकार की लगातार निंदा हो रही है. ऐसे में भागलपुर डीएम ने प्रखंड और अंचलों के काम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिले के वरीय पदाधिकारी को सौंपी है. सभी ऑफिसर अपने-अपने प्रखंडों में चल रहे सभी तरह के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे और कार्य में तेजी लाने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम को करवाएंगे.
मॉनिटरिंग ऑफिसर के साथ मीटिंग
काम की मॉनिटरिंग कैसे की जाए, इसको लेकर डीआरडीए निदेशक के दफ्तर में सभी मॉनिटरिंग ऑफिसर के साथ मीटिंग हुई. यह जानकारी डीआरडीए के निदेशक ने सभी डिप्टी कलेक्टर को दिया. डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडे बैठक बताया कि बैठक में सभी विभाग के डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं. डिप्टी कलेक्टर को प्रखंडों और अंचलों के कामों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डीएम ने दी है.
विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश
प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि जिले में प्रखंड और अनुमंडल स्तर के विकास कार्य पर यह लोग काम करेंगे. काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर यह कार्रवाई करेंगे. साथ ही विकास कार्य में तेजी लाने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करवाएंगे. कार्य को कैसे करना है, उसके बारे में सभी को बताया जा रहा है. उन्होंने यह बातें कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया.
इन लोगों को दिया गया प्रभार
बता दें डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडे को जगदीशपुर, वरीय उप समाहर्ता त्रिलोकीनाथ सिंह को नाथनगर, डीसीएलआर सदर बृजेश कुमार को सुल्तानगंज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमारी को शाहकुंड, वरीय उप समाहर्ता शालिनी कुमारी को गोराडीह, वरीय उप समाहर्ता कोमल किरण को सबौर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार कहलगांव को सनहौला, अपर अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव शंभू शरण सिंह को पिरपैंती, डीसीएलआर कहलगांव रवि प्रसाद चौहान को कहलगांव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार को नारायणपुर, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार को खरीक और वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार को बिहपुर का मॉनिटरिंग ऑफिसर बनाया गया है.