भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने क्वॉरंटीन सेंटर बनाए हैं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार पुलिस जिला नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों से मिलकर वहां मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सेंटर को सुचारू ढंग से चलाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
भागलपुर: DM ने क्वॉरंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
नवगछिया अनुमंडल के क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के खाना, पानी और पंखे की शिकायत के बाद डीएम ने बीडीओ को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.
पंखे की व्यवस्था करवाने के निर्देश
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रंगरा और मकनपुर चौक के पास लालजी उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. मकनपुर चौक के क्वांरेंटीन में रह रहे प्रवासी लोगों ने बताया कि यहां पर पंखे की व्यवस्था नहीं है और समय से खाना भी नहीं मिल रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने गोपालपुर बीडीओ को प्रतिदिन मेन्यू के हिसाब से खाना, स्वच्छ पानी और जल्द से जल्द पंखे की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया.
लोगों से लिया जा रहा फीडबैक
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सेंटर में रह रहे प्रवासी भाइयों को अप्रिशिएट किया जा रहा है. साथ ही कोई परेशानी न हो इसको लेकर उनसे फीडबैक लिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि जहां लोग रह रहे हैं वहां के सभी कमरे में नोडल ऑफिसर के नंबर चिपकाए गए हैं. जिससे आसानी से वह अपना फीडबैक दे पाएं. मौके पर सहायक जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी भी मौजूद थी.