भागलपुर:जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर समुचित व्यवस्था नहीं होने की शिकायत मिली. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अनुमंडर कार्यालय परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर खाना, पानी और बुनियादी सुविधाओं की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और कंट्रोल रूम में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि कहीं से भी कोई सूचना आए तो उसका तुरंत निष्पादन करें.