बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, DM ने घाटों का लिया जायजा - माहौल भक्तिमय

इस मौके पर जगह-जगह पर नमामि गंगे योजना के तहत लोगों से गंगा को संरक्षित करने की अपील की गई. लोकआस्था के महापर्व छठ पर भागलपुर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.

भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य

By

Published : Nov 2, 2019, 8:42 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:53 PM IST

भागलपुर: लोकआस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. व्रतियों ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. वहीं, रविवार सुबह उदीयमान भगवान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय इस महापर्व का समापन होगा.

व्यवस्था पर उठाए सवाल
गंगा घाट पर लोकआस्था के महान पर्व छठ के गीत के गुंजायमान होने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. छठ को लेकर प्रशासन ने भी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. लेकिन कुछ लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. साथ ही बेहतर व्यवस्था करने के लिए प्रशासन से अपील की. वहीं, भागलपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने छठ के दौरान घाटों का जायजा लिया.

घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

गंगा को संरक्षित करने की अपील की गई
इस मौके पर जगह-जगह पर नमामि गंगे योजना के तहत लोगों से गंगा को संरक्षित करने की अपील की गई. लोकआस्था के महापर्व छठ पर भागलपुर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details