भागलपुर: जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों के ठहराव को लेकर काफी सजग है. जिले में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार सदर एसडीओ आशीष नारायण के साथ तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जाना है.
काम में तेजी लाने का निर्देश
जांच के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूदविभाग के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही काम में तेजी लाने को भी कहा.
निरीक्षण के लिए पहुंचे DM प्रणव कुमार 'सुविधा का रखा जाएगा ख्याल'
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जिले में संक्रमित मरीजों को रखने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यहां आए किसी मरीज को किसी तरह की कोई परशानी न हो. जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि बेहतर सुविधा वाले सेंटर में मरीज को रखा जाए. इसके बाद बारी-बारी से अन्य सेंटरों में भी लोगों को रखा जाएगा.
भागलपुर में कोरोना वायरस के मरीज को रखने के लिए 11 सेंटर बनाए गए हैं जो इस प्रकार हैं-
- अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास ( बालक)
- अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास(बालिका)
- विश्वविद्यालय में बना नया छात्रावास
- पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय का किसान भवन
- टीएनबी कॉलेज स्थित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रावास संख्या 2 - 3
- जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास
- शारदा पाठशाला कहलगांव
- मदन अहिल्या महाविद्यालय