बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सात निश्चय योजना को लेकर DM की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - जल जीवन हरियाली अभियान

सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों ने डीएम को सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति से अवगत कराया. बैठक में इसके साथ ही योजना में आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई. इसके लिए डीएम ने कई निर्देश दिए.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jan 28, 2020, 7:51 AM IST

भागलपुरः जिले के डीआरडीए परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिला कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने सात निश्चय के तहत चल रहे योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए.

विकास कार्यों की समीक्षा
बता दें कि बिहार सरकार सात निश्चय योजना चला रही है. डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान, जिला परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा अभियान, शिक्षा विभाग के विकास कार्य, उत्पाद विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान, स्वास्थ्य विभाग की विकास योजनाओं सहित सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की.

DM ने की समीक्षा बैठक

समस्याओं के बारे में की गई चर्चा
सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों ने डीएम को सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति से अवगत कराया. बैठक में इसके साथ ही योजना में आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई. इसके लिए डीएम ने कई निर्देश दिए.

बैठक के दौरान डीएम

सभी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम राजेश झा राजा. एसडीओ आशीष नारायण, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, सिविल सर्जन विजय कुमार ,जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details