बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: चुनाव की तैयारियों पर DM ने की बैठक, कहा- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष होगा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Oct 8, 2020, 7:45 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले के गोपाल गोशाला हॉल में डीएम प्रणव कुमार ने बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी, सहायक निर्वाची अधिकारी और सेक्टर के अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद रहे. बैठक के दौरान डीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की. डीएम ने इस दौरान सेक्टर के अधिकारियों को बूथ पर जो भी कमियां रह गई है उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया.

शहर की गतिविधियों पर नजर
सेक्टर के अधिकारियों को रूट चार्ट के हिसाब से सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया ताकि चुनाव के दौरान किसी भी बूथ पर पोलिंग पार्टी को पहुंचने में परेशानी न हो. सेक्टर के अधिकारियों ने कहा कि सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त हो गई है. कुछ बूथों पर अस्थायी शौचालय और चापाकल की व्यवस्था होनी है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. विधि-व्यवस्था को लेकिन पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई. मौके पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी से चुनाव के दौरान व्यवधान करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की हर गतिविधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से की गई तैयारी की समीक्षा की गई. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इस संदर्भ में चुनाव आयोग के गाइड लाइन पर विस्तार से चर्चा की गई एवं चुनाव आयोग के गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन हो इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में व्यवधान करने वालों को चिन्हित कर वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. ऐसे अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई भी हो रही है. चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details