बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: डीएम ने मोहर्रम को लेकर की बैठक, जूलूस नहीं निकालने का दिया निर्देश - डीएम ने की बैठक

जिला प्रशासन ने मोहर्रम में जुलूस नहीं निकालने और ना ही किसी मेले का आयोजन करने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के खिलाफ जाने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Aug 23, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:36 PM IST

भागलपुर: आगामी मोहर्रम को लेकर जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने शनिवार दोपहर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में पुलिस और प्रशासन सहित केंद्रीय मोहर्रम कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में जारी दिशानिर्देश के अनुसार ही मोहर्रम का पर्व मनाने का निर्देश जारी किया गया.

इस दौरान जिला प्रशासन ने मोहर्रम में जुलूस नहीं निकालने और ना ही किसी मेले का आयोजन करने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के खिलाफ जाने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मोहर्रम को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने इलाके के सभी लाइसेंस धारी और शांति समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है.

देखें रिपोर्ट

भीड़ भाड़ वाला आयोजन नहीं करने का निर्देश
साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मोहर्रम में कोई भी जुलूस और मेले का आयोजन ना हो. यदि इस निर्देश के विरुद्ध कोई व्यक्ति जाता है तो उस व्यक्ति का वीडियोग्राफी कराकर उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और जिला प्रशासन द्वारा साफ गाइडलाइन जारी किया गया है कि कोई भी समारोह जिसमें भीड़ जमा हो वह आयोजन नहीं किया जाएगा. बैठक में एडीएम राजेश झा राजा, एसएसपी आशीष भारती, नवगछिया एसपी, भागलपुर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज , जिले के नवगछिया, कहलगांव और भागलपुर सदर अनुमंडल के एसडीओ सहित सभी बीडीओ और एसडीपीओ शामिल हुए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details