भागलपुर (नवगछिया):बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का दूसरा चरण संपन्न हो गया है. अगले चरण में भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में चुनाव होना है. ऐसे में गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन (DM Subrata Kumar Sen) ने नवगछिया में चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगवाएं.
यह भी पढ़ें -अबकी बार कौन बनेगा तारापुर की आंखों का तारा? इतिहास-भूगोल के साथ समीकरण भी जान लीजिए
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से कहा कि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें. स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
डीएम ने कहा कि कि पिछले दिन जैसे कि जगदीशपुर पंचायत में चुनाव संपन्न शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. उसी तरह अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों में चुनाव संपन्न करवाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण रूप से तैयारी की जा रही है. चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा और पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया है.
डीएम ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए हमलोग तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सभी से अपील किया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 दूसरा डोस नहीं लिया है या फिर जिन लोगों ने करोना का टीका नहीं लिया है. वह सभी अवश्य टीका लगवा ले. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने छह महीने में छह करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: EVM में लॉक हुई प्रत्याशियों की किस्मत, नतीजों को लेकर तेज हुई धड़कनें