बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को लेकर DM की प्रेस कांफ्रेस, दिए कई निर्देश - भागलपुर जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला की चैन कहीं टूटे नहीं उसको लेकर भी विशेष तौर पर योजना बनाई गई है. भागलपुर जिला पांच अपने पड़ोसी जिला के साथ जुड़ेंगे. वहां पर भी विशेष व्यवस्था की गई है कि चैन एक दूसरे जिले से जुड़कर एक विशाल मानव श्रृंखला को बनाए रखने का आदेश दिया गया है.

bhaglpur
bhaglpur

By

Published : Jan 17, 2020, 6:32 AM IST

भागलपुरः जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में जिले में करीब 7 लाख छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को रविवार होने के बावजूद सभी स्कूल खुले रहेंगे और मानव श्रृंखला का निर्माण 11 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा.

वहीं, डीएम ने बताया कि भागलपुर जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. 1 सौ मीटर पर एक रीडर होंगे, 1 किलोमीटर पर सेक्टर अधिकारी और 5 किलोमीटर पर जोनल अधिकारी तैनात होंगे.

जिलाधिकारी प्रणव कुमार

मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को किया गया जागरुक
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 179 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. मानव श्रृंखला के दिन सभी वाहनों का परिचालन और बिजली आपूर्ति बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 90 किलोमीटर राजमार्ग और 91 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. मानव श्रृंखला में 7 लाख 20 हजार लोग के शामिल होने का अनुमान है. इसको लेकर प्रखंड के अधिकारियों की ओर से गांव में जाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है.

360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण
डीएम ने कहा कि मानव श्रृंखला में बच्चों को शामिल करने से पहले उनको उद्देश्य बताने के लिए स्कूल स्तर पर चेतना सत्र में बच्चों को जल जीवन हरियाली के महत्व और जीवन में इसके प्रभाव के बारे में बताया गया है. प्रचार प्रसार के लिए रैली और प्रभातफेरी भी निकाली गई. उन्होंने कहा कि श्रृंखला की तैयारी के लिए स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. प्रवीण कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला जो बनेगी पटना से भागलपुर की ओर बढ़ेगी. इस मानव श्रृंखला में स्वास्थ्य, साक्षरता, जीविका, एएनएम, आशा, साक्षरताकर्मी ,बीआरसी और सीआरसीसी की भागीदारी भी रहेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

बच्चों को बताया गया जल जीवन हरियाली का महत्व
जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला की चैन कहीं टूटे नहीं इसको लेकर भी विशेष तौर पर योजना बनाई गई है. भागलपुर जिला पांच अपने पड़ोसी जिला के साथ जुड़ेंगे. वहां पर भी विशेष व्यवस्था की गई है कि चैन एक दूसरे जिले से जुड़कर एक विशाल मानव श्रृंखला को बनाए रखने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details