भागलपुरः जिले को लॉक डाउन कर कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकने को लेकर जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरे राज्य को लॉक डाउन करने का आदेश आने के बाद भागलपुर शहर में शुरुआती दौर में लोगों की आवाजाही सामान्य थी. लॉक डाउन का कोई असर शहर पर नहीं दिख रहा था. लेकिन प्रशासनिक पहल के बाद लॉक डाउन का असर पूरे भागलपुर में देखने को मिला. प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पूरे शहर समेत नवगछिया और कहलगांव अनुमंडल और ग्रामीण इलाकों में कई अधिकारियों को लॉक डाउन करने लगाया गया है.
जिलाधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जो विदेशों से आए हैं. वह जानकारी उपलब्ध कराएं. भारत में प्रभावित राज्यों से आए हुए लोग खुद को होम क्वॉरेंटाइन करें. सिर्फ भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 524 लोग संक्रमित हो गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर संक्रमण से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. जबकि 34 लोगों को इलाज कर कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक कर दिया गया है. पूरे विश्व में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह से लॉक डाउन किया जा रहा है. लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी जा रही है.