बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023 : अजगैबीनाथ धाम और कांवरिया पथ का DM और SSP ने लिया जाएजा.. कहा- 'सभी व्यवस्था दुरुस्त है' - भागलपुर न्यूज

भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी आनंद कुमार ने सुल्तानगंज पहुंचकर अजगैबीनाथ धाम और कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. साथ ही प्रखंड के अधिकारियों को कई सारे दिशा निर्देश दिये. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 6:34 PM IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में डीएम और एसएसपी ने अजगैबीनाथ घाट का निरीक्षण किया. डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी आनंद कुमार गुरुवार को सुल्तानगंज पहुंचे. यहां अधिकारियों ने नमामि गंगे घाट का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ नगर परिषद के सरकार भवन पहुंचकर सभी प्रगणकों से जातीय जनगणना में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : Shravani Mela का उद्घाटन, आलोक मेहता बोले- 'मेले में सुविधाएं बढ़ाई जाएगी और समस्याओं का निदान होगा'

अधिकारियों ने कांवरिया पथ का लिया जायजा :इसके बाद कच्ची कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रखण्ड के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पार्किंग स्थल, कांवरिया पथ, गंगा घाट का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा. डीएम ने बताया कि इस बार दो माह श्रावणी मेला हो रहा है. मलेमास यानी पुरुषोत्तम मास का सावन चल रहा है. दोनों माह में सरकार की ओर से सभी व्यवस्था कांवरियों को दी जा रही है.

बाढ़ जैसी स्थिति नहीं : डीएम ने बाढ़ को लेकर कहा कि गंगा का जल स्तर बढ़ता घटता रहता है. बाढ़ की स्थिति अभी यहां नहीं है. बाढ़ को लेकर भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर परिषद के कई वार्ड में जल जमाव की समस्या पर उन्होंने कहा कि बारिश होने पर जल जमाव हो गया है. नगर परिषद जल निकासी को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.

"जातीय गणना को लेकर ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. इसके लिए विभाग ने सभी प्रगणकों को ट्रेनिंग दी है. श्रावणी मेला को लेकर भी सभी व्यवस्था दुरुस्त है. अधिकारी कांवरिया पथ का हर दिन निरीक्षण कर रहे हैं". - सुब्रत कुमार सेन, डीएम, भागलपुर

मेला में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर : वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि दो माह के श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी को लेकर श्रावणी मेला क्षेत्र का जायजा लिया गया. कांवरियों को बेहतर सुरक्षा मिले इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान एडीएम, एसडीओ धनन्जय कुमार, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ अमित राज, पंचायती राज्य पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नीलिमा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार सहित जिला व प्रखण्ड के तमाम कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details