बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग का आयोजन

भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में चलाए जा रहे योजनाओं को सही तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग आयोजित किया गया.

bhagalpur
जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग

By

Published : Nov 24, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 11:09 PM IST

भागलपुर:जिले के सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग आयोजित किया गया. ट्रेनिंग में जिले के सभी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी और पदाधिकारी शामिल हुए.

जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग

ट्रेनिंग के दौरान भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही योजना और कार्यक्रमों को लेकर लोगों तक पहुंचाने और उसका सही डाटा पोर्टल पर लोड करने के बारे में जानकारी दी गई. ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर सह भागलपुर जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी धनंजय कुमार ने मौजूद बीएचए, डाटा एंट्री ऑपरेटर और बीएमएलडी के अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधित योजना और कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने को लेकर निर्देश दिया.

जिला स्तरीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मीटिंग का आयोजन

एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोगाम का आयोजन

धनंजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सारी योजनाएं और कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन योजनाओं को लोगों तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचे और उसका सही डांटा भारत सरकार तक पहुंचे. उसको लेकर एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है.

ट्रेनिंग के दौरान किया गया रिव्यू

धनंजय कुमार ने आगे कहा कि ट्रेनिंग के दौरान रिव्यू भी किया गया. किस क्षेत्र में अभी हम कमजोर हैं, जहां कमजोर है वहां किस तरह से काम करना है. साथ ही साथ हमने कितनी उपलब्धि हासिल की है और इस उपलब्धि को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर कैसे लोड किया जाना है. सही डाटा एंट्री होने पर एक समय में सही डांटा मिल सकता है. इसके अलावा लाभार्थी परिवार या रोग से ग्रस्त लोगों को सही समय पर इलाज और लाभ भी मिल सके. ट्रेनिंग सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई थी. ट्रेनिंग में भागलपुर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एके मंडल मौजूद थे.

Last Updated : Dec 15, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details