भागलपुर:शहर के दीपनगर के कांग्रेस भवन में नाथनगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक अति पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सह भागलपुर जिला कोऑर्डिनेटर भाई कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में जिला कांग्रेसी इकाई, प्रखंड इकाई और पंचायत इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की गई.
भागलपुर: नाथनगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने की बैठक - nathnagar vidhansabha news
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाई कुंदन गुप्ता ने कहा कि आगामी दिनों में नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर पार्टी की तैयारी पर चर्चा की जा रही है.
लोगों को पार्टी से जोड़ने की महिम जारी
इस दौरान कांग्रेस को जिले से लेकर पंचायत तक मजबूत बनाने के लिए और कांग्रेस की सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विचार-विर्मश किया गया. इसके साथ ही पार्टी में कैसे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए, इस पर भी चर्चा की गई. इस दौरान भाई कुंदन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना नहीं है. हमारा उद्देश्य है जन समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाना और लोगों के साथ सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहना.
'महंगाई पर कोई भाजपा नेता आवाज नहीं उठा रहे'
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाई कुंदन गुप्ता ने कहा कि आगामी दिनों में नाथनगर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर पार्टी की तैयारी पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और आर्थिक मंदी के दौर से देश गुजर रहा है. इस पर अभी कोई भी भाजपा के नेता चिल्ला नहीं रहे हैं. महंगाई पर आवाज नहीं उठा रहे हैं. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब कृषि यंत्र पर जीएसटी 18% लगाया गया जो सरासर गलत है. ऐसे कई सवाल हैं जिस पर हम विचार कर रहे हैं.