भागलपुर:जिले के नाथनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तैयारी को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विधानसभा में सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. एसएसपी ने कहा कि 54 बूथों को संवेदनशील या गंभीर घोषित किया गया है.
एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एमपी की टुकड़ी तैनात की जायेगी. इसके अलावा अन्य जगहों पर डीएमपी की नियुक्ति की जायेगी. मतदान केंद्रों पर मतदाता को नियंत्रित करने के लिये होमगार्ड्स की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा नाव से भी दियारा और नदी के आसपास वाले इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग होगी. ये बातें एसएसपी आशीष भारती ने भागलपुर के समाहरणालय परिसर के डीआरडीए सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
जानकारी देते एसएसपी आशीष भारती. दो टीमें नाव से करेंगी पेट्रोलिंग
एसएसपी ने जानकारी दी कि दो टीमें नाव से पेट्रोलिंग करेंगी. एक टीम नाथनगर में पेट्रोलिंग करेगी तो दूसरी टीम सबौर में करेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टर, 7 जोनल सेक्टर, 3 सुपर जोनल सेक्टर और 1 अतिरिक्त सेक्टर बनाया गया है, जिसमें वरीय अधिकारी शामिल रहेंगे.
13 जगहों पर बनाये गये हैं चेकपोस्ट
सभी अधिकारी क्षेत्रों में चुनाव के दौरान भ्रमणशील रहेंगे. बाइक दस्ता भी लगाया गया है जो वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार ऐसी जगहों पर पेट्रोलिंग करेंगे जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और मतदान बाधित करने की आशंका रहेगी. एसएसपी ने बताया कि भागलपुर के पड़ोसी इलाके बांका, साहिबगंज और गुड्डा तीनों से संपर्क किया गया है और वहां पर वाहन चेकिंग को कहा गया है. नाथनगर में 13 जगहों पर वाहन चेकिंग पोस्ट बनाया गया है, जहां लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.