बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर : पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

समाजसेवी अनिकेत यादव ने कहा किया हम लोगों कि स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य कर्मी, बिजली कर्मी और पुलिसकर्मी चौबीस घंटे काम कर रहे हैं. इसी को लेकर उनके इस कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए हम लोग उनके बीच कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, मास्क, और खाने का पैकेट बांट रहे हैं.

खाद्य सामग्री का वितरण
खाद्य सामग्री का वितरण

By

Published : Apr 5, 2020, 7:33 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से किए गए लॉक डाउन की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में गरीबों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और बिजली डिपार्टमेंट के लोगों के बीच राहत सामाग्री पहुंचाई गई. समाजसेवी अनिकेत यादव और उनकी टीम की ओर से सैकडों पुलिस, स्वास्थ्य और बिजली विभाग के कर्मियों के बीच सैनिटाइजर, मास्क, भोजन और पानी का वितरण किया गया.

घरों में रहे की अपील
अनिकेत यादव ने कहा कि हम लोगों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य कर्मी, बिजली कर्मी और पुलिसकर्मी चौबीस घंटे काम कर रहे हैं. इसी को लेकर उनके इस कर्तव्य को देखते हुए हम लोग उनके बीच कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, मास्क, और खाने का पैकेट बांट रहे हैं. साथ ही उन्होंने लॉक डाउन में लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के बीच खाने का वितरण
समाजसेवी ने जिले के सबौर, जीरो माइल, तिलकामांझी, कोतवाली, ततारपुर और नाथनगर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच खाने का वितरण किया. इस दौरान अभिजीत यादव, आनंद यादव, सचिता यादव, कपिलदेव यादव, राजन यादव सहित कई युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details