बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः बढ़ती जनसंख्या और NRC को लेकर परिचर्चा, राज्यमंत्री देवश्री चौधरी होंगी शामिल - देश की संपत्ति को नुकसान

जागरण मंच के सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार को एनआरसी जल्द से जल्द लागू करना चाहिए. वर्तमान समय में यह पूरे भारतवर्ष की मांग है. उन्होंने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी को लेकर एक भ्रम फैलाया गया है.

ढती जनसंख्या और एनआरसी को लेकर परिचर्चा
ढती जनसंख्या और एनआरसी को लेकर परिचर्चा

By

Published : Jan 7, 2020, 11:44 AM IST

भागलपुरः राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के बैनर तले सीएए और बढ़ती जनसंख्या विषय पर आनंदराम ढांढनिया स्कूल में परिचर्चा होगी. इस परिचर्चा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देवश्री चौधरी शामिल होगी.

इस बात की जानकारी जागरण मंच के सचिव रामनिवास कुमार ने जिले के कचहरी चौक स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर दी. इस दौरान उनके साथ मंच के संयोजक हरिविंद नारायण भारती, सहसंयोजक संतोष कुमार,योगेश पांडे और पारस शर्मा मौजूद थे.

'एनआरसी समय की मांग'
इस बाबत जागरण मंच के सचिव रामनिवास कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार को एनआरसी जल्द से जल्द लागू करना चाहिए. वर्तमान समय में यह पूरे भारतवर्ष की मांग है. उन्होंने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी को लेकर एक भ्रम फैलाया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

'1872 में शुरू हुई थी जनगणना'
रामनिवास कुमार ने बताया कि सीएए से किसी का अधिकार नहीं छीना जा रहा है. जानकारियां के अभाव में लोग देश भर में सड़क पर उतर कर देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है. इस कानून को लेकर लोगों को गफलत में रखा जा रहा है. देश में हर दस साल बाद जनगणना की जाती है. पहली जनगणना 1872 में हुई थी. आजादी के बाद यह आठवीं जनगणना होगी. उन्होंने बताया कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए वर्तमान समय की मांग है. इसे केंद्र सरकार को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए.

रामनिवास कुमार, सचिव जागरण मंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details