भागलपुरः डीआईजी सुजीत कुमार और नवगछिया एसपी स्वपना मेश्राम ने नदी थाने का निरीक्षण किया. डीआईजी ने नदी थाने में लंबित मामले, अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति और लंबित वारंट निष्पादन जैसे जरूरी मामलों का निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि नदी थाने का भवन जल्द बनेगा.
वहीं, नदी थाना क्षेत्र में मिले प्राचीन अभिलेखों का तकरीबन 3 घंटे तक निरीक्षण किया. अभिलेखों के पंजीयन के लिए बेहतरीन संसाधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मालखाना समेत थाने की अन्य गतिविधियों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली. मौजूदा थानेदार को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी स्टेशन डायरी 24 घंटे अपडेट रखें.