भागलपुर (नवगछिया) :भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार ने मंगलवार को परवत्ता थाने का निरीक्षण किया साथ ही थाना क्षेत्र के अपराध की समीक्षा की. डीआईजी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. पंचायत चुनाव में वैसे लोग जो पहले गड़बड़ी कर चुके हैं और जिनके द्वारा गड़बड़ी किए जाने की संभावना है या फिर वैसे लोग जिनका पुराना आपराधिक इतिहास है, वैसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
बिहपुर में पुलिस पिटाई से मारे गए आशुतोष हत्याकांड के मामले में बिहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीआईजी ने कहा कि पूर्व थानाध्यक्ष के घर की कुर्की की गयी है. पुलिस सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है. परवत्ता थाने के चार दीवारी निर्माण में आ रही बाधा पर डीआईजी ने कहा कि इस संदर्भ में नवगछिया एसपी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. डीआइजी ने कहा कि परवत्ता थाने के निरीक्षण के क्रम में कांडों और लंबित मामलों की समीक्षा की गयी है और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.