भागलपुरःप्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोमवार को भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा हमेशा चुनौतियों से भरी होती है. पुलिसकर्मी 12 घंटे लगातार काम करते रहते हैं. कई बार ऐसा होता है कि बगैर सुविधाओं के भी सिपाही सत्तू और चूड़ा गुड़ खाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. ऐसे सिपाहियों को सलाम करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अब हफ्ते में एक दिन हर थानेदार गांव में रात गुजारेंगे.
डीजीपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ
बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें गर्व है अपने ऐसे पुलिसकर्मियों पर जो विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा देते हैं. कभी भी घंटे नहीं गिनते. केरल जा कर देखिए कितने घंटे काम करती है वहां की पुलिस. जहां दूसरे राज्यों की पुलिस घंटे जोड़कर काम करती है. वहीं, बिहार के पुलिसकर्मी 12 घंटे तक लगातार काम करते हैं.
गांव में पहुंचकर लोगों से मिलेगी पुलिस
डीजीपी ने अगले महीने से बिहार पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम चलाने की बात भी कही. जिसके बाद अपराध नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी आसान हो जाएगा. क्योंकि पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में लोग अपराध होने की संभावना के पहले ही विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे. साथ ही साथ संप्रदाय से जुड़ा विवाद हो या जमीनी विवाद सभी तरह के विवादों को पुलिस किसी भी एक गांव में पहुंचकर लोगों से मिलकर मामले का निष्पादन करेगी.