बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP का नया फरमान- अब हफ्ते में एक दिन गांव में रात गुजारेंगे थानेदार

भागलपुर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें गर्व है अपने ऐसे पुलिसकर्मियों पर जो विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा देते हैं. कभी भी घंटे नहीं गिनते.

bhagalpur
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Jan 21, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 8:57 AM IST

भागलपुरःप्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सोमवार को भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा हमेशा चुनौतियों से भरी होती है. पुलिसकर्मी 12 घंटे लगातार काम करते रहते हैं. कई बार ऐसा होता है कि बगैर सुविधाओं के भी सिपाही सत्तू और चूड़ा गुड़ खाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. ऐसे सिपाहियों को सलाम करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अब हफ्ते में एक दिन हर थानेदार गांव में रात गुजारेंगे.

डीजीपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ
बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमें गर्व है अपने ऐसे पुलिसकर्मियों पर जो विषम परिस्थितियों में भी अपनी सेवा देते हैं. कभी भी घंटे नहीं गिनते. केरल जा कर देखिए कितने घंटे काम करती है वहां की पुलिस. जहां दूसरे राज्यों की पुलिस घंटे जोड़कर काम करती है. वहीं, बिहार के पुलिसकर्मी 12 घंटे तक लगातार काम करते हैं.

जानकारी देते संवाददाता

गांव में पहुंचकर लोगों से मिलेगी पुलिस
डीजीपी ने अगले महीने से बिहार पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम चलाने की बात भी कही. जिसके बाद अपराध नियंत्रण और अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी आसान हो जाएगा. क्योंकि पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में लोग अपराध होने की संभावना के पहले ही विवाद को सुलझाने का प्रयास करेंगे. साथ ही साथ संप्रदाय से जुड़ा विवाद हो या जमीनी विवाद सभी तरह के विवादों को पुलिस किसी भी एक गांव में पहुंचकर लोगों से मिलकर मामले का निष्पादन करेगी.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव: बिहार की ये पार्टियां भी मैदान में और इन्हें है परहेज

'सीसीटीएनएस से जल्द जुड़ेगा बिहार'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जल्द ही बिहार सीसीटीएनएस से जुड़ जाएगा. जिससे अपराधियों की पहचान और रिकॉर्ड काफी आसानी से सभों को उपलब्ध हो जाएगी. डीजीपी ने कहा कि पूरे देश को सीसीटीएनएस जोड़ने के बाद अपराधियों को चिन्हित कर अपराध पर नियंत्रण करना आसान हो जाएगा.

पूरे भारत में लागू होगा सीसीटीएनएस
बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे भारत में बेहतर पुलिसिंग के लिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के जरिए सीसीटीएनएस का कार्यान्वयन किया जा रहा है. जिसमें सभी प्रकार के अपराध और अपराधियों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा. जो बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Last Updated : Jan 21, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details