बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह से ही दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु - Dussehra in Bhagalpur

मुंदीचक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है. अपने मन की मुरादें मां से मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं. मैंने मां से सुख समृद्धि और शांति की कामना की है.

bhgalpur

By

Published : Oct 8, 2019, 12:06 AM IST

भागलपुर:शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को महानवमी के दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. महिला श्रद्धालुओं ने माता को डालिया और खोईंछा चढ़ाया. वहीं, शहर के सभी मंदिर और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही. मंदिरों में शंख, घंटे और मंत्रोच्चारण की ध्वनि भक्तिमय माहौल बना रहा.

पूजा पंडाल

मां के मंदिर में पहुंचे भक्तों ने नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की और मां से अपनी मुरादें मांगी. बता दें सोमवार को भागलपुर में सुबह करीब 11 बजे तेज बारिश भी हुई, लेकिन भक्तों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ. भक्तगण उत्साहित होकर मां के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे.

पूजा करती श्रद्धालु

महिला श्रद्धालुओं ने चढ़ायी खोईंछा
मुंदीचक स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करने आई श्रद्धालु ने बताया कि वह आज मां सिद्धिदात्री की पूजा की है. अपने मन की मुरादें मां से मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं मां में पूरी आस्था रखती हूं. मैंने मां से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. वहीं, पूजा करने आई श्रद्धालु राधा देवी ने बताया कि वो मां को खोईंछा चढ़ाने के लिए आई थी. मां दुर्गा काफी शक्तिशाली हैं. जो भक्त मां से सच्चे मन से कुछ मांगते हैं वह पूरी होती है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों में दशहरा को लेकर उत्साह
दशहरा के अवसर पर शहर भर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. भव्य तरीके से पंडालों को सजाया गया है. लोगों में दशहरा को लेकर काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details