भागलपुर:जिले में महानवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर और पंडाल में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए जुटने लगी थी. पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह से उत्सवी हो गया है. सभी मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. सभी पूजनोत्सव का आनंद उठा रहे हैं.
कन्या पूजन का आयोजन
सभी मंदिरों में महिला श्रद्धालु खोईंचा भराई कर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं. महिलाओं ने खोईंचा भरकर मां दुर्गा से सुहाग की रक्षा और परिवार कल्याण की कामना की. नवमी के अवसर पर मंदिरों में हवन पूजन सहित कन्या पूजन का आयोजन भी किया गया.
विधि-विधान से पूजा
महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की गई है. मान्यता है कि आज के दिन की उपासना से मां सर्वसिद्धि प्रदान करती है. सोमवार को विजयादशमी मनाया जाएगा.