बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buddha Purnima 2023: श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, भागलपुर प्रशासन ने किए तगड़े इंतजाम - अजगैबीनाथ गंगा घाट

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा के दिन लाखों की तादाद में भक्त गंगा में डुबकी लगाते हैं. प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है.

श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Buddha Purnima 2023

By

Published : May 5, 2023, 11:24 AM IST

श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

भागलपुर:मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने महात्मा बुद्ध के रूप में 23वां अवतार लिया था. इस दिन गंगा में डुबकी लगाने और पूजा अर्चना करने से पूण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अजगैबीनाथ गंगा घाट उत्तरवाहिनी गंगा घाट में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मां की पूजा अर्चना की.

भागलपुर में बुद्ध पूर्णिमा स्नान: अजगैबीनाथ धाम में शिव भक्तों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. वहीं भक्तों की सेवा में स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं सुल्तानगंज रेलवे परिसर में भी रेल पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. पंडितों का कहना है कि वैशाख पूर्णिमा की मान्यता है कि यहां गंगा स्नान करने के बाद भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

"बुध पूर्णिमा का महत्व यह है कि आज ही के दिन गौतम बुध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसलिए आज का दिन बुद्ध पूर्णिमा के दिन से भी जाना जाता है. खासकर बौद्ध धर्म के लोग यहां आज के दिन गंगा स्नान कर गौतम बुध की पूजा अर्चना करते हैं, जहां पर बिहार झारखंड के शिवभक्त गंगा स्नान करने के लिए एवं बौद्ध धर्म के लोग पहुंचे हैं".- पंडित

प्रशासन ने किए तगड़े इंतजाम:बुद्ध पूर्णिमा को लेकर नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही थानाध्यक्ष निरंजन के द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर दीपक कुमार के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं से श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए.

"असरगंज से आए हैं. दस साल से आते हैं. आज यहां स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है."-श्रद्धालु

लाखों श्रद्धालु लगाते हैं डुबकी:बता दें कि भगवान बुद्दध को विष्णु का अवतार माना गया है. सनातन धर्म में वैशाख को भगवान विष्णु की भक्ति के लिए सबसे पावन महीना माना जाता है. इसके कारण श्रद्धालु पवित्र स्थानों में स्नान और दान पुण्य करने पहुंचते हैं. अजगैबीनाथ गंगा घाट उत्तरवाहिनी गंगा घाट हर साल इस दिन लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुचते हैं. ऐसे में प्रशासन खास तैयारियां करता है ताकि लोगों को परेशानी ना हो. इस दिन जाम की समस्या से बचने के लिए गाड़ियों का रूट डायवर्ट भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details