भागलपुर:बिहार में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Rain Disrupts Life) है. भागलपुर में बाढ़ (Bhagalpur Flood) से 12 प्रखंडों के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. जिले के अधिकांश मंदिर पानी में डूब गये हैं. इसके बावजूद बाढ़ पर भक्तों की आस्था भारी है. मंदिरों में लगातार पूजा-अर्चना जारी है. सिर पर कलश लेकर बाढ़ के बीच से होते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध बहा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि भागलपुर अंतर्गत नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर में मां विषहरी देवी का मंदिर है. आसपास के लोग हमेशा से उनकी पूजा करते आये हैं और लोगों की उन पर भारी आस्था है. मंदिर के पानी में डूबने और बाढ़ के रौद्र रूप लेने पर भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगी. सिर पर कलश रखकर लोग पानी से होकर मां विषहरी देवी का पूजन अर्चन करने पहुंचे.