बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: कमर से ऊपर बाढ़ का पानी और माथे पर कलश, देखी है कभी ऐसी यात्रा - Temple of Maa Vishhari Devi

भागलपुर नाथनगर प्रखंड में बाढ़ के बावजूद लोगों पर आस्था भारी है. बाढ़ के बीच श्रद्धालु अजमेरीपुर में सिर पर कलश रखकर मां विषहरी देवी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

बाढ़ पर आस्था भारी
बाढ़ पर आस्था भारी

By

Published : Aug 17, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:11 PM IST

भागलपुर:बिहार में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Rain Disrupts Life) है. भागलपुर में बाढ़ (Bhagalpur Flood) से 12 प्रखंडों के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. जिले के अधिकांश मंदिर पानी में डूब गये हैं. इसके बावजूद बाढ़ पर भक्तों की आस्था भारी है. मंदिरों में लगातार पूजा-अर्चना जारी है. सिर पर कलश लेकर बाढ़ के बीच से होते हुए श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग बांध बहा, कई गांव में बाढ़ जैसे हालात

बता दें कि भागलपुर अंतर्गत नाथनगर प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के अजमेरीपुर में मां विषहरी देवी का मंदिर है. आसपास के लोग हमेशा से उनकी पूजा करते आये हैं और लोगों की उन पर भारी आस्था है. मंदिर के पानी में डूबने और बाढ़ के रौद्र रूप लेने पर भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगी. सिर पर कलश रखकर लोग पानी से होकर मां विषहरी देवी का पूजन अर्चन करने पहुंचे.

अजमेरीपुर गांव में बना विषहरी मंदिर बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. मंदिर के डूबने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में भक्ति से ओत-प्रोत महिला और पुरुष माथे पर कलश लेकर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. भक्ति की आस्था में लीन भक्तों में बाढ़ का तनिक भी भय नहीं दिखाई दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बाढ़ में सरकारी मदद भूल जाओ.. छप्पर पर बसेरा.. कहीं छत पर ठिकाना.. ऐसा मंजर देखा है?

बाढ़ से नाथनगर प्रखंड के महाशय डोयोडी, चंपानगर, साहिबगंज, शंकरपुर दियारा, दिलदारपुर दियारा. सबौर के नवटोलिया, जियाउद्दीन चौका, फतेहपुर, बाबूपुर के हजारों घर जलमग्न हैं. जिले की करीब सात लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. ज्यादातर लोग घर के सामान, बच्चे, वृद्ध और मवेशी को लेकर राहत शिविर या फिर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details