बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: डिप्टी मेयर के घर जरूरतमंदों के लिए भंडारे का आयोजन, मदद को आगे आ रहे कई सामाजिक संगठन - corona

लॉकडाउन की मार गरीबों के पेट पर पड़ी है. इनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है. ऐसे में लोग इनके लिए मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं.

लॉकडाउन
लॉकडालॉकडाउन उन

By

Published : Apr 9, 2020, 11:12 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से वैसे परिवार प्रभावित हुए हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करते थे. इन लोगों के लिए जिला प्रशासन के अलावा अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. जिला प्रशासन शहर में कई जगह पर शिविर लगाकर भोजन करा रहा है.

जरूरतमंदों के लिए खाने का इंतजाम

...ताकि भूखा न सोए कोई शख्स

वहीं, नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा अपने आवास पर बकायदा पंडाल लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारा आयोजित कर रहे हैं. इस भंडारे में रोज करीब 300 से 500 लोग भोजन कर रहे हैं. जानकारी देते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि हम अपने आवास पर भंडारा लगाकर खाना खिला रहे हैं ताकि कोई भूखा न सोए.

निसहायों की मदद को आगे आए सामाजिक संगठन

जिले में ऐसे निसहाय परिवार और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सैकड़ों की संख्या में सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं और लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. रोज जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री और पका हुआ भोजन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details